अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 49 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक संक्रमित राजधानी भोपाल (Bhopal) से पाए गए है। 77.55% मरीज प्रदेश के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 279 पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते केसेस से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। सभी को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 694 संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की गई। जिसमें 49 लोग पॉजिटिव पाए गए।। इनमें सबसे अधिक भोपाल से 22 मरीज सामने आए है। जिसके बाद भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 99 पहुंच गई है। वहीं ग्वालियर में 8, इंदौर में 8, जबलपुर में 6, सीहोर में 3 और रायसेन से 2 संक्रमित मिले है।

MP में बढ़ने लगा कोरोना का खौफ! बीते 24 घंटे में 42 नए मरीज, एक की मौत, एक्टिव केस की संख्या 250 के पार

बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार को 42 नए मामले सामने आए थे। वहीं इंदौर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। राज्य में अब तक कोरोना से 10 हजार 779 लोगों की मौत हो चुकी है।

अस्पताल में बड़ा हादसा: ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने से बुजुर्ग की मौत, सांप के डसने के बाद हुआ था भर्ती, अन्य मरीज के परिजनों को भी आई चोट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus