अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11 बजे पौधारोपण करेंगे। इसके बाद सुबह 11. 30 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 नेपाल पीएम प्रचंड से मुलाकात करेंगे। जहां वे पीएम पुष्प कमल दहल को विदाई देंगे। दोपहर 2 से 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद शाम 4 बजे भेल दहशरा मैदान जाएंगे। जहां वे किरार धाकड़ समाज की तैयारियों का जायजा लेंगे।

नेपाल के पीएम के एमपी दौरे का दूसरा दिन

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के एमपी दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रचंड आज इंदौर में टीसीएस और इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम प्रचंड मप्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर के अलग-अलग जगहों का भ्रमण किया।

इंदौर पहुंचे नेपाल के PM पुष्प कमल दहल: कहा- पीएम मोदी ने जो सहमति दी उससे भारत-नेपाल के संबंध हिमालय की ऊंचाई तक जाएंगे, सीएम शिवराज की तारीफ

भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी का भोपाल दौरा

भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी आज भोपाल आएंगे। जहां वे ‘अभ्युदय भारतम्’ विषय पर ‘एक संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। सामाजिक संस्था ‘सरोकार’ द्वारा शाम 4 बजे रवीन्द्र भवन भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्था द्वारा वैचारिक उद्वोधनों में लेखक चेतन भगत, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जैसी हस्तियों के राष्ट्रवादी विषयों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव का एमपी दौरा

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ आज एमपी दौरा पर रहेंगे। तरुण चुघ मप्र के गुना जिले के दौरे पर रहेंगे। विशेष संपर्क अभियान के तहत लोकसभा के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय पदाधिकारी और केन्द्रीय मंत्री अलग अलग लोकसभाओं में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। तरुण चुघ आज सुबह 8 बजे गुना पहुचेंगे। सुबह 10.30 बजे जज्ज़ी बस स्टैंड के सामने प्ले होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 11 बजे प्रेम ग्रीन होटल में आयोजित ‘‘संवाद से समर्थन’’ कार्यक्रम के तहत व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 12 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्यजनों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे। दोपहर 12.30 बजे सीसीआई पार्क में चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

विनय सहस्त्रबुद्धे के एमपी दौरे का दूसरा दिन

बीजेपी वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे के एमपी दौरे का आज दूसरा दिन है। आज विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे बैरसिया विधानसभा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे बैरसिया के वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे शाम 4 बजे भोपाल के गोविन्दपुरा विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

MP चुनाव की तैयारियां तेज: भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश, एक ही जिले में 3 साल पूरा करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को हटाने दिए निर्देश

खजुराहो दौरे पर वीडी शर्मा

खजुराहो दौरे पर रहेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज खजुराहो दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:00 बजे निजी होटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद लाडली बहना के प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगे। वीडी शर्मा खजुराहो में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 10:00 बजे बड़ामलहरा होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

सागर दौरे पर अरुण यादव

बुंदेलखंड में यादव वोटर्स को साधने के लिए अरुण यादव मैदान में उतर गए हैं। कांग्रेस बुंदेलखंड में जातिगत समीकरण बिठाएगी। सागर संभाग के 6 जिलों के 26 सीटों पर करीब 2 लाख वोटर का समीकरण है। अरुण यादव सुबह 11 बजे सागर विधानसभा क्षेत्र के जिला, ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर कमेटियों, समस्त मोर्चा संगठनों, विभाग, प्रकोष्ठ और समितियों की बैठक करेंगे। दोपहर 01 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनो से सामूहिक और वन टू वन चर्चा करेंगे। अरुण यादव दोपहर 2.30 बजे से नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसजनों से अनुसार ही चर्चा करेंगे।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus