अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Madhya Pradesh Corona Update) लगातार पैर पसार रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मरीज मिले है। जिसमें राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 9 मामले सामने आए है। पिछले चौबीस घंटे में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 170 है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.4 पर पहुंच गई है। वहीं आज पूरे प्रदेशभर में मॉकड्रिल की जाएगी। मॉकड्रिल में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।
एमपी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की। बीते 24 घंटे में 582 टेस्ट किए गए। जिसमें 32 नए केस पाए गए। इनमें सबसे अधिक भोपाल से 9 मरीज सामने आए है। जबकि इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर, पन्ना, सतना, रायसेन में 2-2, दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं।
प्रदेश में रविवार को 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अब तक कुल 10 लाख 44 हजार 400 लोग कोरोना को मात दे चुके है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 777 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज प्रदेश भर में होगी मॉकड्रिल
प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसस के बीच अस्पतालों में मॉकड्रिल (Mockdrill) होगी। केंद्र ने सभी राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को संसाधनों का आकलन करने को कहा है। मॉकड्रिल के दौरान अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर सहित बेड की नियत संख्या उपलब्धता सुनिश्चित करना है। हॉस्पिटल में उपलब्ध मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर की उपलब्धता का पता चलेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक