शब्बीर अहमद, भोपाल। Bhopal Udit Murder Case: राजधानी भोपाल में बालाघाट DSP के साले उदित गायकी हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले की त्वरित कार्रवाई और पारदर्शी जांच के लिए अलग से टीम का गठन किया है।
यह भी पढ़ें: दमोह में पैर धुलवाकर जबरन पानी पिलवाने का मामला: HC ने लिया स्वतः संज्ञान, आरोपियों पर NSA की कार्रवाई के निर्देश
5 सदस्यीय टीम उदित हत्याकांड की जांच करेगी। गोविंदपुरा एसीपी अदिति सक्सेना को इसकी कमान सौंपी गई है। DCP विवेक सिंह ने जांच टीम को जल्द पूरी इन्वेस्टिगेशन पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल, राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सी सेक्टर में गुरुवार रात (9 अक्टूबर को) दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे बीटेक छात्र उदित (22) को पुलिसकर्मियों ने रोका और उसके साथ मारपीट की। जिससे वह बेहोश गया, दोस्त एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना CCTV में कैद हो गई थी। जिसमें पुलिसकर्मी उदित को सड़क पर खड़ा कर डंडों से जमकर लाठियां बरसाते नजर आ आए थे।
पीएम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैंक्रियाज में खून बहने वाली सूजन के कारण मौत का खुलासा हुआ है। यानी शरीर पर किसी कठोर वस्तु या प्रहार से चोट लगी, जिससे अग्न्याशय पर गंभीर असर पड़ा और रक्तस्राव के कारण मौत हुई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
घटना के बाद से आरोपी पुलिसकर्मी फरार थे। जिन्हें पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया और दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया। वहीं पिपलानी पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि मृतक उदित गायकी बालाघाट डीएसपी केतन अडलक के साले थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें