शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि वार्डन ने मंदिर जाने पर रोक लगाई है। इसे लेकर विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी में रामधुन का आयोजन किया। वहीं NSUI वार्डन के समर्थन में उतरकर ABVP पर गंभीर आरोप लगाए है।
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाया। उनका आरोप है कि वार्डन ने मंदिर जाने पर रोक लगाई है। इसे लेकर छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। विरोध में छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में रामधुन शुरू कर दिया। जिसमें छात्र और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
BU मामले में गरमाई सियासत
इधर, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी मामले को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई आमने सामने हो गए है। वार्डन के पक्ष में उतरी NSUI ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपना काम किया। यह छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के मुद्दे को धार्मिक रंग दिया।
सवाल पूछते हुए कहा कि हॉस्टल के छात्रों का ये मुद्दा है तो रामधुन कार्यक्रम में छात्राएं कहां है ? रामधुन में सिर्फ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता है, हॉस्टल की छात्राएं नहीं है। वहीं एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि विद्यार्थी परिषद के एक रिश्तेदार का हॉस्टल में एडमिशन नहीं होने के कारण यह विवाद खड़ा किया गया है।ये भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेजों पर सख्ती का असरः 45 हजार की जगह 6 हजार के नीचे रह सकती है सीट, 300 आवेदनों में 125 ही मान्यता योग्य
हॉस्टल की चीफ ने कही ये बात
वहीं चीफ हॉस्टल वार्डन प्रोफेसर आइसा रईस ने कहा कि मुद्दा हम लोगों ने शॉर्ट आउट कर दिया था। सुबह 7.30 बजे तक स्टूडेंट्स को आना होता है। छात्राओं ने फोन करने पर बताया कि हम लेट होंगे। बच्चों को वार्डन अनीता तिलवानी और मेट्रन ने समझाइश दी थी। 22 अक्टूबर को मुद्दा खत्म हो गया था। स्टूडेंट्स की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसा कोई मुद्दा नहीं है कि पूजा के लिए मना किया गया है। वीसी सर से इस मामले पर बात हुई है। जांच पैनल बना दी गई है।
हॉस्टल वार्ड ने दिया इस्तीफा
उन्होंने बताया कि हॉस्टल वार्डन ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है। हॉस्टल में कैपिसिटी के अनुसार मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है। मैं विश्वविद्यालय 40 साल से नौकरी कर रही हूं। सबके बीच में रहकर काम करते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक