राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार ने जांच समिति का गठन कर दिया है। 7 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो वल्लभ भवन में आग लगने के कारणों का पता लगाएगी। । ACS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में यह जांच की जाएगी।

MP BREAKING: सुरेश पचौरी होंगे अगले राज्यपाल ! लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है ऐलान

गृह विभाग प्रमुख सचिव संजय दुबे, नगरीय आवास एवं विकास विभाग प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डी. पी. आहूजा, अग्निशमन सेवा के अतिरिक्त महानिदेशक आशुतोष राय, भोपाल संभाग आयुक्त पवन शर्मा और भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मित्र समिति के सदस्य होंगे। 

कैलाश विजयवर्गीय की सियासी मजबूरी ! संजय शुक्ला की बीजेपी में एंट्री पर बोले – ‘#$% तेरी गाली सुनी और अब…

बता दें कि आज सुबह वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना के बाद कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग बुझाने के लिए सेना के जवानों और SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। 100 से ज्यादा जवान वल्लभ भवन पहुंचे और किसी तरह काबू पाया गया। आगजनी की घटना के बाद सीएम मोहन ने जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल यह भीषण आग कैसे लगी इसका कारण अभी अज्ञात है। जांच के बाद असल तथ्य सामने आ पाएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंउत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंलल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करेंखेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंमनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक