राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शनिवार को कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए भोपाल के पूर्व सांसद सुरेश पचौरी को राज्यपाल बनाने की चर्चा होने लगी है। सूत्रों के मुताबिक सुरेश पचौरी को राज्यपाल बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी बड़ा ऐलान कर सकती है। सुरेश पचौरी को बीजेपी ने सम्मान का आश्वासन दिया है। उनकी बीजेपी के टॉप हाईकमान के साथ भी चर्चा हुई है। हालांकि वह मध्य प्रदेश के राज्यपाल बनेंगे या किसी अन्य राज्य के यहभी भी चुनाव के बाद ही फाइनल हो सकता है।

कैलाश विजयवर्गीय की सियासी मजबूरी ! संजय शुक्ला की बीजेपी में एंट्री पर बोले – ‘#$% तेरी गाली सुनी और अब…

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आज ही बीजेपी की सदस्यता ली है। इसके बाद उन्हें कौन सी जिम्मेदारी दी जाए इसे लेकर पार्टी असमंजस में भी है। इसी को लेकर उनकी वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात भी हुई है। इस वजह से यह चर्चा तेज हो गई है कि उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद राज्यपाल जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

WATER TAX वसूली करेंगी स्व सहायता समूह की महिलाएं, 136 ग्राम पंचायत में पूरी हो चुकी है नलजल योजना

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और संजय शुक्ला समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के दौरान कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराया था जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची थी। इस वजह से उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया। माना जा रहा था कि सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला दोनों ही नेता लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H