Bhopalgarh Woman Murder Case: जोधपुर/भोपालगढ़. भोपालगढ़ थाना पुलिस ने आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए शुक्रवार को एक नाबालिग को संरक्षण में लिया है. पुलिस के अनुसार, नाबालिग मृतका का पड़ोसी है, जो चोरी की नीयत से घर में घुसा था. जाग होने पर उसने भारी पत्थर से सिर पर वार कर महिला की हत्या कर दी थी.

Also Read This: ट्रेन से महिला के लाखों के जेवर चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही जीआरपी पुलिस…

Bhopalgarh Woman Murder Case

Bhopalgarh Woman Murder Case

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नारायण टोगस ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी कमला देवी (55) पत्नी भंवरलाल सेवग की हत्या के मामले का खुलासा किया गया है. एएसपी भोपालसिंह लखावत और वृत्ताधिकारी (भोपालगढ़) भूराराम खिलेरी के निर्देशन में थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई और टीम ने तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ोस में रहने वाले नाबालिग को पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ में नाबालिग ने वारदात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे संरक्षण में लिया गया.

पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, चोरी किया गया मोबाइल, चार्जर और कोड बरामद किया है.
वारदात के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और अनुमान लगाया कि हत्या किस समय की गई. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो नाबालिग की गतिविधियां सामने आ गईं. इस कार्रवाई में थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम भी शामिल रही.

Also Read This: धनतेरस पर सीएम भजनलाल करेंगे मेहंदीपुर बालाजी में विशेष पूजा, किसानों को देंगे ₹717 करोड़ की सौगात

पुत्रियों की शादी के बाद से अकेली रहती थी महिला (Bhopalgarh Woman Murder Case)

थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि मृतका कमला देवी के पति का काफी समय पहले निधन हो गया था. उसकी तीन पुत्रियां हैं, जो शादी के बाद अपने-अपने ससुराल में रहती हैं. कमला देवी घर पर अकेली रहती थी. पड़ोस में रहने वाले नाबालिग को महिला के अकेले होने की जानकारी थी. उसने चोरी की नीयत से महिला के घर में प्रवेश करने की योजना बनाई.

सुबह के समय वह दीवार फांदकर घर में घुसा, उस वक्त महिला सो रही थी. आहट होने पर जब महिला उठकर बैठी, तो नाबालिग ने पास रखा पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Also Read This: Rajasthan News: SMS अस्पताल के डॉक्टर अंता उपचुनाव में शामिल होना चाहते हैं, राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को VRS पर फैसला करने का निर्देश दिया