सदफ हामिद, भोपाल। दीपावली पर आतिशबाजी के कारण  राजधानी भोपाल की हवा जहरीली हो गई है। हवा में प्रदूषण का स्तर तय मानक से काफी अधिक हो गया है। राजधानी भोपाल में सामान्य दिनों में एक्यूआई का स्तर 161 के लगभग रहता है। वहीं दीपावली के बाद एक्यूआई का स्तर 393 तक पहुंच गया है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है।

राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है। टीटी नगर क्षेत्र में एक्यूआई 179 रहता है, जो दिवाली को 239 पहुंच गया। हवा में प्रदूषण का स्तर पिछले साल की अपेक्षा इस साल दो गुना पहुंच गया है।

केंद्र सरकार ने देश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण पर नजर रखने के लिए आधुनिक कंप्यूटरीकृत सिस्टम लगाए हैं। यह हर सेकेंड की जानकारी ऑनलाइन फीड करते हैं। प्रदेश में यह सिस्टम भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, पीथमपुर, सतना, मैहर, सिंगरौली, देवास, मंडीदीप, रतलाम और उज्जैन में लगाए गए हैं।