प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम के किसानों के लिए यह सावन उम्मीदों की मिठास लेकर आया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा की किसान-हितैषी सोच के परिणामस्वरूप भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, राम्हेपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बीते चार वर्षों में पहली बार गन्ना किसानों को ₹27.79 करोड़ की रिकवरी राशि एकमुश्त और समयपूर्व जारी की गई है.
भोरमदेव शक्कर कारखाने के एमडी जीएस शर्मा ने जानकारी दी कि इससे पहले मई माह में ही किसानों को ₹87.65 करोड़ की एफआरपी (FRP) राशि का भुगतान कर दिया गया था. इस तरह इस वर्ष किसानों को अब तक कुल ₹115 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है, जो दर्शाता है कि सरकार का ध्यान न सिर्फ घोषणाओं पर, बल्कि उनके धरातली क्रियान्वयन पर भी है.

इसी तरह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया द्वारा गन्ना किसानों को 10.58 करोड़ रुपये की भुगतान राशि बैंक में प्रेषित कर दी है. यह राशि 06 जनवरी 2025 से 21 जनवरी 2025 के बीच गन्ना विक्रय करने वाले कुल 2687 किसानों को दी जाएगी.
कारखाना के प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में किसानों से FRP 315.10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदी की गई थी. इस सत्र में किसानों को कुल 47.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था, जिसमें से पूर्व में 28.16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
शेष 19.15 करोड़ रुपये में से अब 10.58 करोड़ रुपये की राशि उच्च न्यायालय बिलासपुर से शक्कर विक्रय की अनुमति मिलने के बाद किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है. इस प्रक्रिया में क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर सह अध्यक्ष का विशेष सहयोग सराहनीय रहा है. प्रबंधन ने यह भी आश्वासन दिया है कि शेष राशि का भुगतान भी बहुत जल्द किया जाएगा, जिससे सभी किसानों को उनका शेष बकाया मिल सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें