भोरे/ कुमार प्रदीप की रिपोर्ट : बिहार में इसी वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डुगडुगी बजने वाला है. सत्ता पक्ष विकास के आईने को दिखाने के लिए गिनतियां गिना रही है तो दूसरी तरफ बिहार कैबिनेट में पास हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अभी से ही पूर्ण रूप से तैयारीओ में जुट गई है। बिहार में महागठबंधन जहां एक तरफ बिहार में पलायन बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को लेकर चरण बंद आंदोलन कर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है।

भूमि पूजन कार्य का शुभारंभ

आज इसी कड़ी में भोरे विधानसभा से JDU विधायक व सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार कैबिनेट में पास हुए भोरे मीरगंज पथ के चौड़ीकरण को लेकर भोरे के वायरलेस मोड पर भूमि पूजन कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री नेपाल कायदा नारियल फोड़ कर पूजा विधि को समाप्त किया. इस दौरान JDU के सैकड़ो कार्यकर्ता भूमि पूजन के दौरान मौजूद रहे। बता दें कि इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर नीतीश कैबिनेट के द्वारा 113 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है।

लंबे पथ का चौड़ीकरण होना

वहीं भूमि पूजन के दौरान बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 113 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर लंबे पथ का चौड़ीकरण होना है। इसको लेकर 2 साल का समय दिया गया है। सड़क निर्माण के बाद राहगीरों को पटना आने जाने के लिए रास्ता सुगम होगा। नीतीश सरकार लगातार विकास कार्यों पर जोर दे रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी।

राहगीरों में खुशी

भूमि पूजन के बाद राहगीरों में खुशी तो दुकानदारों में छाई मायूसी
बता दें कि भोरे विधानसभा का इलाका गोपालगंज जिला मुख्यालय से 78 किलोमीटर यूपी बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है जो कभी सारण प्रमंडल में आता था। आज गोपालगंज जिला अंतर्गत आता है। आजादी के बाद इस विधानसभा से
यहां की जनता ने अपना विधायक तो चुना लेकिन बिहार सरकार में मंत्री बनने का मौका कम मिला। जिस कारण भोरे विधानसभा विकास से कोसो दूर रह गया।

इन पर कभी ध्यान नहीं दिया

व्यवसाईयों ने अपना रोजगार का केंद्र सड़क किनारे की लगना शुरू कर दिया। लेकिन इस विधानसभा के किसी विधायक ने इन पर कभी ध्यान नहीं दिया। आज जनसंख्या बढ़ोतरी के कारण सड़कों पर आवागमन तेज है। मीरगंज से अगर भोरे की बात करें तो सात बाजार से यह सड़क गुजरती है जहां दोनों तरफ सड़क किनारे लोग अपने रोजगार को लेकर दुकान लगाए हुए हैं। ऐसे में जैसे ही मंत्री के द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर भूमि पूजन की बात करने आई उनके चेहरे पर मायूसी देखी गई।

परिवार भूखे मर जाएगा

कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक कहा कि हमें चौड़ी करण से कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन सरकार हम लोगों का भी व्यवस्था करें। हम लोग बेरोजगार हो जाएंगे। परिवार भूखे मर जाएगा।

विपक्ष बोला चुनावी लॉलीपॉप है कुछ नहीं होगा

वहीं भोरे विधानसभा में JDU विधायक सुनील कुमार को कांटे की टक्कर देने वाले माले नेता जितेंद्र पासवान ने भी अपनी प्रक्रिया जाहिर की है। उन्होंने मंत्री के भूमि पूजन पर कहा की जब चुनाव आता है तो सरकार जागती है। 2023 से सिर्फ भूमि पूजन ही हो रहा है। यह चुनावी लॉलीपॉप है इसके बाद कुछ भी नहीं है। वोटरों को हाईजैक करने के लिए है।

पूजन किया गया

मंत्री का प्लान है यहां के मंत्री के द्वारा कटेया में भी सुधा डेयरी प्लांट का भूमि पूजन किया गया है। लेकिन आज तक वहां एक इट भी नहीं रखा गया। बिहार मैं 3 महीने बाद बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान होने हैं। कॉन्टैक्टरों से यह लोग मोटी रकम लेते है। जो चुनाव में प्रयोग किया जाता है। इसीलिए यह सब कुछ दिखावा किया जा रहा है।