भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी राजधानी के यूनिट-2 स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिकायतें सुन रहे हैं। इस समय मुख्यमंत्री के साथ छह मंत्री भी मौजूद हैं। इस नए शिकायत कक्ष में एक साथ एक हजार लोगों के एकत्र होने की व्यवस्था की गई है।
शिकायतकर्ताओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है। उनके बैठने, पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने पहली बार दिव्यांगों की आवाज सुनी है। अब तक एक हजार से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं। आज दसवीं बार मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी राजधानी में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं।

गौरतलब है कि 30 साल बाद मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। शिकायत प्रकोष्ठ में कोई समस्या नहीं थी, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 24 वर्षों तक मुख्यमंत्री को आवंटित आवास में नहीं रहे थे। सरकार बदलने के बाद भी मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ को और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए इसका पुनर्गठन किया गया।
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



