भुवनेश्वर : डीएमके के वरिष्ठ नेता टीआरबी राजा और दयानिधि मारन ने मंगलवार को बीजद अध्यक्ष और ओडिशा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक से भुवनेश्वर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और परिसीमन के मुद्दे पर चर्चा की। डीएमके चाहती है कि बीजू जनता दल (बीजद) केवल जनसंख्या के आधार पर परिसीमन करने के केंद्र के प्रस्ताव के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) का हिस्सा बने।
दयानिधि मारन के अनुसार, इसका असर ओडिशा समेत सात राज्यों पर पड़ेगा। डीएमके के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद थिरु दयानिधि मारन और तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दयानिधि मारन ने किया।
प्रतिनिधियों ने नवीन निवास पर परिसीमन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बीजद सुप्रीमो से मुलाकात की। उन्होंने नवीन पटनायक से 22 मार्च को बैठक में शामिल होने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने खुशी-खुशी अपनी सहमति दे दी।

- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती