भुवनेश्वर : भुवनेश्वर में ढाई साल से अधिक समय तक कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आने के बाद एक नया संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद ओडिशा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान जारी कर लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।
विभाग की आयुक्त-सह-सचिव अश्वथी एस ने गुरुवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा कि मामले में सामने आया नया वैरिएंट “हल्का” है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोविड-19 को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है और देश के विभिन्न हिस्सों में इसके कुछ मामले सामने आ रहे हैं।”
पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था और उसका भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सह-रुग्णता की स्थिति होने के बावजूद, उसका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी उपायों को बढ़ा दिया है, हालांकि केंद्र या राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा अभी तक कोई औपचारिक सलाह जारी नहीं की गई है। अश्वथी ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और स्थिति पर बारीकी से नज़र रखने का निर्देश दिया गया है। भारत सरकार से कोई दिशानिर्देश मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।”

अधिकारियों ने दोहराया कि मामले के जवाब में केंद्रीय अधिकारियों द्वारा कोई नई दिशा-निर्देश घोषित नहीं किए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य मशीनरी वर्तमान में एहतियाती मोड में है ताकि आगे के मामले सामने आने पर जल्दी पता लगाया जा सके और प्रतिक्रिया की जा सके। यह ओडिशा में काफी समय के बाद कोविड-19 की वापसी को दर्शाता है और इसकी गंभीरता कम होने के बावजूद महामारी की चल रही प्रकृति को उजागर करता है।
- कश्मीर में सेना ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर ; 2 जवान भी शहीद
- Asia Cup 2025: वो खतरा जो 11 बार टीम इंडिया को दे चुका है ‘दर्द’, इसे हल्के में लेने की गलती पड़ेगी भारी!
- 17 सितंबर को धार आएंगे PM मोदी: देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे शिलान्यास, CM डॉ. मोहन बोले- प्रदेश के विकास में मील का पत्थर होगा सिद्ध
- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में यूनिसेफ इंडिया देगा तकनीकी सहयोग : सीएम साय से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, सुपोषण, महतारी वंदन योजना सहित राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा
- Today’s Top News : हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन, कॉलेजों में नियुक्त अतिथि व्याख्याताओं के निवास प्रमाण पत्रों की होगी जांच, पुरानी रंजिश में उप सरपंच की हत्या लेकिन अब तक नहीं मिला शव, मंत्री केदार कश्यप के कार्यालय में तोड़फोड़, दुर्ग में झंडा विवाद… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें