भुवनेश्वर : भुवनेश्वर में ढाई साल से अधिक समय तक कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आने के बाद एक नया संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद ओडिशा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान जारी कर लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।
विभाग की आयुक्त-सह-सचिव अश्वथी एस ने गुरुवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा कि मामले में सामने आया नया वैरिएंट “हल्का” है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोविड-19 को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है और देश के विभिन्न हिस्सों में इसके कुछ मामले सामने आ रहे हैं।”
पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था और उसका भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सह-रुग्णता की स्थिति होने के बावजूद, उसका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी उपायों को बढ़ा दिया है, हालांकि केंद्र या राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा अभी तक कोई औपचारिक सलाह जारी नहीं की गई है। अश्वथी ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और स्थिति पर बारीकी से नज़र रखने का निर्देश दिया गया है। भारत सरकार से कोई दिशानिर्देश मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।”

अधिकारियों ने दोहराया कि मामले के जवाब में केंद्रीय अधिकारियों द्वारा कोई नई दिशा-निर्देश घोषित नहीं किए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य मशीनरी वर्तमान में एहतियाती मोड में है ताकि आगे के मामले सामने आने पर जल्दी पता लगाया जा सके और प्रतिक्रिया की जा सके। यह ओडिशा में काफी समय के बाद कोविड-19 की वापसी को दर्शाता है और इसकी गंभीरता कम होने के बावजूद महामारी की चल रही प्रकृति को उजागर करता है।
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे डोंगरगढ़, विद्यासागर महाराज के जीवन पर आधारित म्यूजियम – संग्रहालय का किया भूमिपूजन…
- वैशाली एक्सप्रेस से 46 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद, आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, पांच लावारिस बैग जब्त
- Rajasthan News: पाकिस्तान को बड़ा भाई बताने वाले प्रिंसिपल ने अब दी ये सफाई
- देशभर में UGC के नए नियमों का विरोध: दिल्ली हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- कोई भेदभाव नहीं होगा..
- बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कई टुकड़ों में बंटी है कांग्रेस, पीसीसी दीपक बैज बोले- उनका भी एक गुट है, बीजेपी इतने टुकड़ों में बंटी है कि एक कोना भी कम पड़ जाएगा

