भुवनेश्वर : रसूलगढ़ फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह सहदेव नायक की हत्या के मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, योजनाबद्ध अपराध के मास्टरमाइंड को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, हालांकि पुलिस अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, भुवनेश्वर रसूलगढ़ फ्लाईओवर पर युवक की नृशंस हत्या के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। मास्टरमाइंड की पहचान सुशांत नायक और अन्य के रूप में हुई है।
ड्रग तस्करी के सिलसिले में सहदेव की हत्या की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी। मंगलवार रात डुमडुमा में हत्या की योजना को अंजाम दिया गया। सभी आरोपी सुशांत नायक के घर पर एकत्र हुए। मौके पर ही फैसला लेने का फैसला किया गया।
पिछले बुधवार को सहदेव अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने रसूलगढ़ ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े तलवारों से उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
बाइक सवार बदमाशों के भागने के 12 घंटे के भीतर ही कमिश्नरेट पुलिस के दस्ते और मंचेश्वर थाना पुलिस ने नयागढ़ शारनकुल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कल लिंगीपुर के पास दयानदी में तीनों आरोपियों के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। वहां उन्होंने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और अन्य सामान एक बोरे में भरकर दया नदी में फेंक दिया। जांच कर रही पुलिस टीम ने सीन रीक्रिएशन के दौरान सभी हथियार जब्त कर लिए हैं।
- मंत्री राकेश सिंह की जनता को सलाह, लोकपथ ऐप में करे शिकायत, 4 दिन में सड़कों पर गड्ढों के समाधान का किया दावा
- आरक्षक पति ने शादी के 15 दिन बाद पत्नी को घर से निकाला, महिला आयोग ने हर माह 15 हजार रुपए भरण-पोषण देने का सुनाया फैसला
- Dashrath Manjhi Family : राहुल गांधी ने निभाया वादा, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिवार को मिलेगा पक्का मकान
- बारिश का कहर: खजराना मंदिर सर्विस रोड पर हादसा, गड्ढे में घुसी कार, देखें Video
- तरनतारन उपचुनाव : अकाली दल ने सुखविंदर कौर रंधावा को दी टिकट, आजाद ग्रुप के साथ मिलाया हाथ