भुवनेश्वर : रसूलगढ़ फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह सहदेव नायक की हत्या के मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, योजनाबद्ध अपराध के मास्टरमाइंड को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, हालांकि पुलिस अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, भुवनेश्वर रसूलगढ़ फ्लाईओवर पर युवक की नृशंस हत्या के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। मास्टरमाइंड की पहचान सुशांत नायक और अन्य के रूप में हुई है।
ड्रग तस्करी के सिलसिले में सहदेव की हत्या की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी। मंगलवार रात डुमडुमा में हत्या की योजना को अंजाम दिया गया। सभी आरोपी सुशांत नायक के घर पर एकत्र हुए। मौके पर ही फैसला लेने का फैसला किया गया।
पिछले बुधवार को सहदेव अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने रसूलगढ़ ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े तलवारों से उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
बाइक सवार बदमाशों के भागने के 12 घंटे के भीतर ही कमिश्नरेट पुलिस के दस्ते और मंचेश्वर थाना पुलिस ने नयागढ़ शारनकुल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कल लिंगीपुर के पास दयानदी में तीनों आरोपियों के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। वहां उन्होंने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और अन्य सामान एक बोरे में भरकर दया नदी में फेंक दिया। जांच कर रही पुलिस टीम ने सीन रीक्रिएशन के दौरान सभी हथियार जब्त कर लिए हैं।
- पतंजलि-डाबर च्यवनप्राश विज्ञापन केसः बाबा रामदेव ने सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती देने लगाई याचिका लगाई; भड़के जज बोले- हर फालतू अपील की अनुमति नहीं देंगे
- फिल्म देखना शरीयत की नजर में नाजायज और हराम : मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- मोदी हों या योगी, किसी पर बनी फिल्म ना देखें मुसलमान, अमल नहीं करेंगे तो गुनहगार होंगे
- Shabana Azmi के बर्थडे के एक दिन बाद Farhan Akhtar और Shibani Dandekar दी बधाई, बेटे-बहू ने शेयर किया पोस्ट …
- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : तीन महीने पहले हुई थी शादी, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
- स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा – हड़ताल खत्म करने पर बनी सहमति, NHM कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो होगी नई भर्ती