चंडीगढ़। रिश्वत मामले में बुड़ैल जेल में बंद पंजाब के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को जेल में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी स्वास्थ्य तो कभी सहूलियत खोजते भुल्लर ने एक नई मांग रखी है।
मंगलवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर पीठ दर्द का हवाला देते हुए गद्दा उपलब्ध करवाने की मांग की। इस विषय पर अदालत ने भुल्लर की अर्जी जेल अधीक्षक के पास भेज दी है। अदालत ने कहा है कि अगर जेल मैनुअल के तहत गद्दा उपलब्ध कराना संभव हो, तो अर्जी पर विचार किया जाए। मंगलवार को सी.बी.आई. रिमांड पूरी होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने पर निलंबित डीआईजी भुल्लर ने डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह मांग की थी।

अर्जी में कहा गया था कि गिरफ्तारी के अगले दिन जब उन्हें न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा गया, तो उन्हें गद्दे के बिना सोने में काफी दिक्कत हुई। अर्जी में कहा गया था कि पीठ दर्द के कारण न्यायिक हिरासत में वह गद्दे के बिना ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य और मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए जेल में गद्दे की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अब देखना यह है कि क्या उन्हें यह सुविधा मिलती है कि नहीं।
- कपड़ों पर लग गया चुकंदर का जिद्दी दाग? मिनटों में गायब करेंगे ये घरेलू नुस्खे
- बांग्लादेश हिंसा की आग ब्रिटेन तक… हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ लंदन में हो रहे प्रदर्शन में घुसे खालिस्तानी, ढाका के समर्थन में किया हुड़दंग
- वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 में पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, दिया जाएगा उत्कृष्ट सेवा पदक
- डिप्टी कलेक्टर से धोखाधड़ी: CM पोर्टल का बताया था अधिकारी, सजा कम करने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी
- पता नहीं चला, आधा घंटा कैसे निकल गया? PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद और क्या-क्या बोले मंत्री राम कृपाल यादव


