चंडीगढ़। रिश्वत मामले में बुड़ैल जेल में बंद पंजाब के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को जेल में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी स्वास्थ्य तो कभी सहूलियत खोजते भुल्लर ने एक नई मांग रखी है।
मंगलवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर पीठ दर्द का हवाला देते हुए गद्दा उपलब्ध करवाने की मांग की। इस विषय पर अदालत ने भुल्लर की अर्जी जेल अधीक्षक के पास भेज दी है। अदालत ने कहा है कि अगर जेल मैनुअल के तहत गद्दा उपलब्ध कराना संभव हो, तो अर्जी पर विचार किया जाए। मंगलवार को सी.बी.आई. रिमांड पूरी होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने पर निलंबित डीआईजी भुल्लर ने डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह मांग की थी।

अर्जी में कहा गया था कि गिरफ्तारी के अगले दिन जब उन्हें न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा गया, तो उन्हें गद्दे के बिना सोने में काफी दिक्कत हुई। अर्जी में कहा गया था कि पीठ दर्द के कारण न्यायिक हिरासत में वह गद्दे के बिना ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य और मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए जेल में गद्दे की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अब देखना यह है कि क्या उन्हें यह सुविधा मिलती है कि नहीं।
- योगी सरकार के प्रयासों को मिल रहा अन्नदाताओं का साथ, अब तक 2.43 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की धान खरीदी, 48 घंटे के भीतर भुगतान भी हो रहा
- अगहन मास का दूसरा गुरुवार : शाम के समय करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न, बरसेगा धन और सौभाग्य …
- कुछ लोग भाईचारा खराब करते हैं… दिल्ली हमले को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा- जो कसूरवार उनको सख्त सजा मिले
- PMCH के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट: गार्ड और मरीज के परिजनों में झड़प, पुलिस ने संभाली स्थिति
- Bypolls Result 2025: 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे कल, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं

