चंडीगढ़। रिश्वत मामले में बुड़ैल जेल में बंद पंजाब के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को जेल में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी स्वास्थ्य तो कभी सहूलियत खोजते भुल्लर ने एक नई मांग रखी है।
मंगलवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर पीठ दर्द का हवाला देते हुए गद्दा उपलब्ध करवाने की मांग की। इस विषय पर अदालत ने भुल्लर की अर्जी जेल अधीक्षक के पास भेज दी है। अदालत ने कहा है कि अगर जेल मैनुअल के तहत गद्दा उपलब्ध कराना संभव हो, तो अर्जी पर विचार किया जाए। मंगलवार को सी.बी.आई. रिमांड पूरी होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने पर निलंबित डीआईजी भुल्लर ने डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह मांग की थी।

अर्जी में कहा गया था कि गिरफ्तारी के अगले दिन जब उन्हें न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा गया, तो उन्हें गद्दे के बिना सोने में काफी दिक्कत हुई। अर्जी में कहा गया था कि पीठ दर्द के कारण न्यायिक हिरासत में वह गद्दे के बिना ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य और मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए जेल में गद्दे की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अब देखना यह है कि क्या उन्हें यह सुविधा मिलती है कि नहीं।
- बड़ी खबर: लॉरेंस गैंग से पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान खान के साथ मंच साझा करने पर….
- पुतिन के जाते ही नए मिशन पर जुटा भारत.. अगले हफ्ते US के साथ बड़ी बैठक… ट्रेड डील पर लग सकती है मुहर ; टैरिफ पर भी बन सकती है बात
- समाज करें स्कूल और कॉलेज का संचालन: सरकार बांटे वेतन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- गुलदस्ता के स्थान पर फल की परंपरा स्कूलों को शुरू करनी चाहिए
- बागनाथ मंदिर पहुंचे सीएम धामी, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की पूजा-अर्चना
- नक्सल संगठन को बड़ा झटका : खूंखार इनामी नक्सल दंपति ने किया सरेंडर, ताड़मेटला कांड और झीरम घाटी हमला जैसे कई बड़े हमलों में थे शामिल


