रायगढ़. प्रदेश में को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है. आज रायगढ़ के परसदा में 100 बिस्तर वाले ESI अस्पताल का भूमिपूजन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और विष्णुदेव साय समेत कई नेता और बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल के भीतर इस  अत्याधुनिक अस्पताल के भवन का निर्माण कर लिया जाएगा. ये अस्पताल मजदूर और कामगारों के लिए वरदान साबित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीब और मजदूर की सरकार है.

उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का छत्तीसगढ़ में लाखों लोगों को लाय़भ मिला है ये लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने वाली योजनाएं हैं.