रायपुर. इंदिरा जन अधिकार पदयात्रा चौथे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में रामदरबार राजनांदगांव से आरंभ पदयात्रा सुंदरा, मनकी चैक, ठाकुरटोला, सोमनी, टेड़ेसरा होते हुए अंजोरा दुर्ग पहुंची. अंजोरा पहुंचने से पहले इस पदयात्रा में पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चरणदास महंत शामिल हो गए.
अंजोरा में हुई सभा में चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि अमेठी के फूड पार्क को बीजेपी ने बदनीयती से बंद किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऊपर से लेकर नीचे तक बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार को किसानों की चिंता नहीं है.
इस सभा में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू, छाया वर्मा शामिल हुए. इससे पहले अपनी पदयात्रा पर भूपेश ने कहा कि पदयात्रा में भीड़ इंदिरा गांधी की आज भी कायम लोकप्रियता का नतीजा है. डॉ. रमन सिंह द्वारा पदयात्रा पर ली गई चुटकी पर भूपेश ने कहा कि यह पदयात्रा महात्मा गांधी, विनोबा भावे के पदयात्रा की परिपाटी का पालन करने के लिए है.