रायपुर. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने भी आज अपनी पूरी ताकत लगा दिया. कांग्रेस के दो दिग्गज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और सांसद व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू प्रचार में एक साथ मैदान पर उतरे. ऐसा कर दोनों नेताओं ने मैदानी इलाकों में साहू और कुर्मी वोटरों को साधने की कोशिश की. दोनों के वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर है.

रविवार को दुर्ग ग्रामीण में हुई सभा को भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू ने संबोधित किया. दोनों ने कांग्रेस को वोट देकर जीताने और सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफी और बोनस देने का वादा किया. दोनों नेताओं के साथ आने के अपने राजनीतिक मायने हैं.

दरअसल, माना जा रहा है कि प्रतिमा चंद्राकर की टिकट कटने से कुर्मी समाज दुर्ग ग्रामीण में नाराज़ है. दूसरी तरफ एक दिन पहले ही कांग्रेस ने बीजेपी के आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें फोटोशॉप करके एक चैनल के हवाले से फर्जी स्क्रीन शॉट वायरल किए गए हैं. जिसमें भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार पटेल और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू के बीच विवाद दिखाने की कोशिश की है.

माना जा रहा है कि दोनों ही मुद्दों को भूपेश और ताम्रध्वज साहू ने साथ आकर साधने की कोशिश की है. दोनों ही नेताओं ने मंच से जमकर सरकार को कोसा और कांग्रेस के घोषणा-पत्र के बारे में जनता को बताकर वोट मांगें.