शिवम मिश्रा, रायपुर। असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली के दौरे से लौटने ने बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हिमंत बिश्व सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देगी.

यह भी पढ़ें : CG Naxalite Encounter : नेशनल पार्क एरिया में फिर नक्सलियों और DRG जवानों के बीच मुठभेड़, नक्सली लीडर पापाराव और दिलीप वेंडजा के मौजूदगी की खबर, 2 माओवादी ढेर…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणु गोपाल से चर्चा हुई. असम विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. 20 तारीख को गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. 21 से 28 तक जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.

वहीं परिवारवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में आंतरिक प्रजातंत्र नहीं, तानाशाही है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मजदूर के लड़के हैं. पहले ब्लॉक अध्यक्ष भी थे, और राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. अभी जो भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने, वह किस प्रक्रिया के तहत बने हैं?

साय सरकार में संवेदनशीलता नहीं

बीजापुर में विस्थापितों के घर पर बुलडोजर चलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग नक्सलियों के डर से घर बार छोड़कर आए थे. उनके घर पर बुलडोजर चलाना अमानवीयता की पराकाष्ठा है. ये अतिक्रमण कर व्यवसाय नहीं कर रहे थे. सरकार इनका व्यवस्थापन कर सकती थी. इस सरकार में संवेदनशीलता नहीं है. यह अधिकारी राज है.