रायपुर. अभी-अभी एक खबर आ रही है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पांच दिन अस्पताल में गुजारने के बाद अब घर चले गए है. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. भूपेश बघेल की रविवार से रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां से आज सुबह ही उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

दरअसल रविवार को भूपेश बघेल की कोंडागांव में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. देर रात संजीवनी एक्सप्रेस-108 के जरिये कोंडागांव से उन्हें रायपुर रिफर किया गया था. जहां डॉक्टरों ने बघेल को आराम करने को कहा था. साथ ही ज्यादा बातचीत ना करने और ऐतिहात बरतने की सलाह भी दी थी.

रायपुर आने के बाद उनके स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हुआ. उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई थी. जिसके बाद उनके तबीयत में अब सुधार आ गया है. पांच दिन अस्पताल में भर्ती होकर इलाज के बाद अब उन्हें घर भेज दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बता दें कि जंगल सत्याग्रह और माईं दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की रविवार को कोंडागांव में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. देर रात डॉक्टरों की सलाह पर बघेल को एबुलेंस से रायपुर लाया गया. जिसके बाद देर रात ही रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हालात स्थिर थे. पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई थी.