रायपुर-  पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का फेसबुक पेज हैक होना क्या किसी बडी़ साजिश का हिस्सा है ? अरबी और फारसी भाषा में किया गया पोस्ट क्या कोई संदेश हैं? क्या बघेल के जरिए कोई संगठन अपना संदेश देना चाहती है ?

दरअसल ये तमाम सवाल इसलिए खडे़ हो रहे हैं क्योंकि भूपेश बघेल के फेसबुक पेज को हैक करते हुए हैकरों ने जो संदेश लिखा है. वह संदेश कई तरह के संकेत दे रहा है. हैकरों ने जो पोस्ट किया है, उसका मजमून कुछ इस तरह है-

मेरी आजमाइश के लिए…

ऐ तु बहुत मुश्किल वाले…

वह इस्ताम्बुल में रहता है…

तदम्मूर से…

गौरो शिक्र ( गहरी सोच)…

मेरी हंसी…

मिलने का समय सितंबर 2007…

 

भाषायी जानकारों के मुताबिक भूपेश बघेल के फेसबुक पेज पर हैकरों ने अरबी और फारसी भाषा का इस्तेमाल किया है. रक्षा क्षेत्र से जुडे़ विशेषज्ञ कहते हैं कि आमतौर पर आतंकवादी संगठन ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल अपने संदेश के लिए करते हैं. हालांकि बघेल ने अपने फेसबुक पेज को हैक किए जाने की सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी है. केवल फेसबुक प्रबंधन को इसकी शिकायत भेजी गई है.

 

इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट हो चुकी है हैक

बीते मार्च में ही छत्तीसगढ़ सरकार की पांच वेबसाइट एक साथ हैक कर ली गई थी. पाकिस्तान के हैकर अफजल फैजल ने इन वेबसाइट्स को हैक किया था. वेबसाइट हैक होने के बाद हैकर्स ने वेब पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख दिया था. हैक होने वाली वेबसाइट में  मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, पंचायत , उद्योग और इंदिरा गांधी कृषि विवि समेत मुख्यमंत्री की जनशिकायत विभाग वाली साइट्स शामिल थी. इस हैकर्स ने एनआईटी रायपुर की वेबसाइट को भी हैक किया था.  हैकिंग की दुनिया में अफजल फैजल का नाम जाना-पहचाना है. इसने पिछले दो सालों में हजारों भारतीय वेबसाइट्स को निशाना बनाया है. पिछले ही साल उसने सात देशों के भारतीय दूतावासों की साइट्स को हैक कर उन पर पाकिस्तानी नारे चिपका दिए थे. फैजल ने पिछले साल इंडिया के नेशनल बैंकों के ई-पेमेंट सिस्टम पर भी कब्जा करना का दावा किया था जिसके बाद सरकार ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया था.

फेसबुक पेज हैक करना आम बात- आईटी एक्सपर्ट

ये पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ में हैकिंग के मामले सामने आए हो. आईटी एक्सपर्ट मानते हैं कि फेसबुक पेज हैक करना आम बात हो गई है. छत्तीसगढ़ में सैकडो़ं ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. फेसबुक में इसकी शिकायत दर्ज कराकर डाटा सुरक्षित किया जा सकता है.