रायपुर. मुंबई हमले के दौरान शहीद हुए मुंबई एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है. अब साध्वी की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए इसे शहीद का अपमान बताते हुए भाजपा से देश से माफी मांगने को कहा है.
हेमंत करकरे जांबाज़ पुलिस अधिकारी थे। वे मुंबई में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए।@narendramodi जी उन्हें शहीद मानते आए हैं। अब साध्वी प्रज्ञा आतंकवादियों के हाथों उनकी मौत पर तालियां बजवा रही हैं।
यह एक शहीद का अपमान है। भाजपा देश से माफ़ी मांगे।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 19, 2019
साध्वी प्रज्ञा ने हेमंत करकरे को लेकर कहा था कि उसने मुझे मालेगांव ब्लास्ट मामले में झूठे आरोप में फंसाया और मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. मैंने उससे कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने तक सूतक लगा रहा है. जिस दिन मैं गई थी उस दिन इसके सूतक लग गया था. ठीक सवा महीने में आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FgwkxAlmNWg[/embedyt]