शिवम मिश्रा, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 1500 करोड़ की कथित वसूली को लेकर भाजपा सरकार पर निधाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि जेल में बंद ‘रणनीति’ कंपनी के प्रमुख ने दो बड़े भाजपा नेताओं के नाम लिए हैं, फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या यही ‘रणनीति’ एजेंसी भाजपा और मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया संभालती थी? मामले को मनी लॉन्ड्रिंग बताते हुए भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘क्या इसकी जांच ED को सौंपेंगे?’
भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि अभी कुछ दिनों पहले आपने सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो देखा होगा, जिसमें 1500 करोड़ रुपए दिल्ली भेजने की बात हो रही थी। भाजपा के एक विधायक ने उस वीडियो को लेकर FIR दर्ज करवाई, जिस पर कार्रवाई हुई। कुछ लोग जेल में भी हैं। जेल में बंद मुख्य आरोपी ‘रणनीति’ नाम की सोशल मीडिया एजेंसी का प्रमुख है। क्या ये वही एजेंसी है, जो भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया हैंडल करती थी?

‘दो बड़े नेता कौन हैं? उन पर कार्रवाई कब होगी?’
बघेल ने आगे कहा है कि जेल में बंद ‘रणनीति’ का प्रमुख जोशी तो भाजपा नेता का ही बेटा है तो यह वीडियो किसके आदेश पर जारी हुआ है? मेरी जानकारी के अनुसार उसका बयान ले लिया गया है। उसने दो बड़े भाजपा नेताओं का नाम लिया है। ये दो बड़े नेता कौन हैं? उन पर कार्रवाई कब होगी? इस पर चुप्पी क्यों है? इस 1500 करोड़ रुपए की वसूली का सूत्रधार कौन है? यह मनी लांड्रिंग से जुड़ा हुआ मामला है।
क्या इसकी जांच ED से कराएंगे?
भूपेश बघेल ने आगे कहा है कि ‘जीरो टोलरेंस’ की बात करने वाले क्या इसकी जांच ED को सौंपेंगे? वैसे FIR तो दर्ज हो ही चुका है तो ED इसे स्वतः अपने हाथ में जांच के लिए ले सकती है। तो ED इसकी जांच कब करेगी? ये बड़ा सवाल है। मामला 1500 करोड़ का है। इसका सूत्रधार कौन है? कौन-कौन लोग हैं? देश-प्रदेश जानना चाहता है कि पैसा कहां से इकट्ठा होना था और कहां जाना था?
मामले की जांच जारी है, इतनी हड़बड़ी क्यों है – पुरंदर मिश्रा
इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में करने वाले बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा। बघेल जी को भ्रामक जानकारी नहीं फैलाना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


