रायपुर. नेशनल हेल्थ मिशन में संविलियन समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर की हजारों मितानिनें हड़ताल पर हैं. आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरना स्थल तूता पहुंचे और मितानिनों से मुलाकात कर हड़ताल का समर्थन किया.
मितानिन महिलाओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 72 हजार मितानिनों को भाजपा सरकार गुमराह करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सरकार ने जो घोषणा की थी वह मितानिनों को मिल रही है. भाजपा ने मितानिनों को ठगने का काम किया है. सरकार को अब मितानिनों की मांगों का समर्थन करना चाहिए. इसी मांग का समर्थन हम भी करते हैं.


ये है मितानिनों की प्रमुख मांगें
छत्तीसगढ़ मितानिन संघ ने अपनी 3 सूत्रीय मांग से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया, जिसमें नेशनल हेल्थ मिशन में संविलियन, मानदेय क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि और किसी भी एनजीओ के साथ काम नहीं करने का मांग शामिल है. इस दौरान महिलाओं ने भूपेश बघेल को राखी बांध कर विश्वास जताया.
रक्षाबंधन के दिन भी जारी रहेगी हड़ताल
बता दें कि राखी के दिन भी मितानिनों की हड़ताल जारी रहेगी. शनिवार को बिलासपुर संभाग की महिलाएं हड़ताल करेंगी. 10 अगस्त को सरगुजा संभाग और 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिन महिलाएं तूता धरना स्थल में हड़ताल में बैठेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें