रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में गुटबाजी चरम पर है. भाजपा में नेता-प्रतिपक्ष को कोई नेता-प्रतिपक्ष मानते ही नहीं. उन्हें सिर्फ रमन सिंह ही मानते हैं. भाजपा इन दिनों भयंकर गुटबाजी से जूझ रही है. भाजपा प्रभारी तो हंटर चला रही है, लेकिन कोई माने तब ?

हंटर का असर कांग्रेसियों पर ज्यादा पड़ रहा है- कौशिक

वहीं मुख्यमंत्री बघेल के इस बयान पर नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हंटर किसी को चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. हंटर का असर शायद कांग्रेस को ज्यादा पड़ रहा है. बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसियों में डी. पुरंदेश्वरी की चर्चा है और यह अच्छी बात है. बता दें कि कल भाजपा प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. और वे लगातार भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेने वाली हैं.