रायपुर. विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है. भूपेश बघेल ने पहले सवाल पूछा था कि ये यात्रा कौन निकाल रहा है. भाजपा या सरकार. अब उन्होंने इसी से जुड़ा एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर विकास यात्रा सरकारी है तो धरमलाल कौशिक 3 दिन से बीजेपी कार्यालय में किस यात्रा को सफल बनाने मोर्चा संगठन की बैठक ले रहे हैं ? इसके आगे वे लिखते हैं कि पान खरीदेगी सरकार पान खाएगी सरकार और मुंह रचाएगी बीजेपी वाह !
पहले से सियासी बयानबाजी जारी
इससे पहले आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को साफ करना चाहिए कि 12 मई से शुरु हो रही विकास यात्रा सरकार की विकास यात्रा है या फिर भारतीय जनता पार्टी की? उन्होंने कहा है कि यदि विकास यात्रा सरकार की कथित उपलब्धियों को बताने के लिए हो रही यात्रा है तो इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार नहीं होना चाहिए. इधर इस आरोप पर भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि – भूपेश बघेल महज आरोप लगाकर अपनी राजनीति को जिंदा रखे हुए हैं.