रायपुर- अजीत जोगी के जाति के मसले पर हाईकोर्ट के ताजा फैसले पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ट्विट कर आरोप लगाया है कि जोगी जाति मामले में गठित जांच कमेटी यदि गलत बनी है, तो जाहिर है कि डाॅ.रमन सिंह अपने अभिन्न मित्र अजीत जोगी के राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा जानबूझकर किया.

 

हाईकोर्ट ने जोगी जाति मामले में लगी याचिका की सुनवाई करते हुए कल अपने फैसले में कहा था कि जाति के मामले में जांच के लिए बनाई गई कमेटी ही अवैध हैं, क्योंकि कमेटी के गठन का नोटिफिकेशन नहीं किया गया. भूपेश बघेल ने एक के बाद एक किए गए तीन ट्विट्स में आरोप लगाते हुए कहा है कि जांच कमेटी के गठन की सूचना राजपत्र में प्रकाशित ना करने की तकनीकी गलती सोच समझ कर की गई गलती है. आखिर यह उनके अभिन्न मित्र अजीत जोगी के राजनीतिक भविष्य से जुड़ा सवाल था.

भूपेश बघेल ने ट्विट के जरिए कहा है कि जो बीजेपी 2003 में अजीत जोगी पर आदिवासी न होने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी, वह अब उन्हें बचा रही है. इससे रमन सिंह और अजीत जोगी की राजनीतिक जुगलबंदी साबित होती है. जनता सब जान समझ रही है.