रायपुर. पुनिया से मिलकर भूपेश बघेल आज दिल्ली से रायपुर लौट चुके हैं. बघेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और मेरे बीच भाजपा विवाद प्लांट कर रही है. बघेल ने सिंहदेव से किसी भी तरह के विवाद होने से साफ इनकार किया है.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी की ओर से विवाद की ख़बर प्लांट कराई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि आईटी सेल में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है. अभी तो और भी कई नियुक्तियां होनी है.
पीएल पुनिया से मिलकर दिल्ली से लौटे भूपेश बघेल ने बताया कि संगठन की गतिविधियों को लेकर उन्होंने पुनिया से विस्तृत चर्चा की है. अन्य कई मुद्दों और विषयों पर भी बातचीत हुई है.
कांग्रेस में पदाधिकारियों के इस्तीफा पर भूपेश बघेल ने कहा कि बालोद जिला अध्यक्ष और राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है. जिन्हें चुनाव लड़ना है वे इस्तीफा दे रहे हैं.
संगठन ने इसे लेकर पहले कह दिया था, जो चुनाव लड़ना चाहते हैं वे पद से इस्तीफा दें.