रायपुर. छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर कश्मकश बनी हुई है. इस बीच वरिष्ठ पत्रकार पुण्यप्रूसन बाजपेई ने अपने ट्विटर  हैंडल के जरिए मध्यप्रदेश में कमलनाथ, राजस्थान में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने की बात कही है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर शुरू से चर्चा चल रही है. दोनों ने ही मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं करते हुए इसका फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है. इस बीच बुधवार सुबह राहुल गांधी के कंप्यूटराइज्ड मैसेज के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री को लेकर राय मांगी गई थी. संभवतः कार्यकर्ताओं की राय का सम्मान करते हुए राहुल गांधी ने भी भूपेश बघेल के पक्ष में अपना मत दिया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे रायपुर

इधर कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की राय जानने के लिए कांग्रेस आलाकमान की ओर से तय किए गए पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार शाम नई दिल्ली से रायपुर पहुंच गए. रात 8 बजे निजी होटल में वे कांग्रेस विधायकों से राय शुमारी करने के बाद हाईकमान को विधायकों के निर्णय से अवगत कराएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी.