रायपुर। रमजान के मौके पर सियासी दलों की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन जरूर होता है। मंगलवार की शाम कांग्रेस की ओर रोजा इफ्तार का आयोजन किया था। कांग्रेस भवन के बाहर गांधी मैदान में दावत-ए-रोजा की खास तैयारियां कांग्रेसियों की ओर से की गई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की ओर से दिए गए इस पार्टी बहुत कांग्रेस नेता आए और बहुत से नहीं भी आए। लेकिन जिनके आने से कांग्रेस के भीतर और बाहर खलबली मची वो थी कांग्रेस विधायक और अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी।

रेणु जोगी बहुत दिनों से कांग्रेस के कई बड़े कार्यक्रमों से नदारद थी। लेकिन मंगलवार की शाम रोजा इफ्तार में शामिल होकर सबको चौंका दी। बीते दिनों कांग्रेस के एक सम्मेलन में रेणु जोगी शामिल हुई थी। इस सम्मेलन रेणु जोगी के सामने उनके पति अजीत जोगी पर कई आपत्तिजनक टिपप्णियां की गई थी। इससे आहत रेणु जोगी ने लिखित शिकायत कांग्रेस आलाकमान को की थी। इस कार्यक्रम के बाद रेणु जोगी कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में फिर शामिल नहीं हुई थी। कांग्रेस ने कई बड़े आंदोलन इस दौरान किए लेकिन रेणु जोगी की मौजूदगी नहीं रही।

वैसे खबर ये भी है कि रेणु जोगी ने भूपेश बघेल को 23 जून को जोगी बंगले में होने वाले रोजा इफ्तार का न्यौता भी दिया है। अब भूपेश बघेल रेणु जोगी के न्यौता को स्वीकार जोगी बंगले जाते है या नहीं इस पर सभी की निगाहें रहेगी। ये और बात है कि रेणु जोगी रोजा इफ्तार की कतार में नहीं बल्कि कांग्रेस के भवन के अंदर भूपेश बघेल से मुलाकात कर चली गई। पर इस मुलाकात पर भूुपेश बघेल ने कहा कुछ नहीं।