रायपुर। सिलगेर गोलीकांड मामले की जांच की जाएगी. भूपेश सरकार ने बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय जांच समिति बनाई है. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन की टीम सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा में स्थित सिलगेर ग्राम की घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से उनका पक्ष सुनेगी और चर्चा कर तथ्य जुटाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह पहल की जा रही है.
ये हैं जांच समिति के सदस्य
- बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की जांच समिति
- बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल
- केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम
- दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा
- कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी
- अंतागढ़ विधायक अनूप नाग
- बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी
- चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम
- नारायणपुर विधायक और छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप शामिल है.
- इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी इस टीम में शामिल रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- सिलगेर गोलीकांड: नक्सलियों ने फेंका प्रिंटेड पर्चा, मंत्री, विधायक के इस्तीफे और पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग
मान. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी ने सेलगर प्रकरण में बस्तर के सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में जनप्रतिधियों की एक समिति का गठन किया है।
यह समिति स्थानीय लोगों से चर्चा कर तथ्य जुटाएगी। प्रशासनिक अधिकारी समिति के साथ होंगे।
1. श्री दीपक बैज, सांसद, अध्यक्ष
2. श्री लखेश्वर बघेल— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 1, 2021
सुबह नक्सलियों ने फेंका था पर्चा
सिरगेल गोलीकांड मामले में आज सुबह नक्सलियों ने कांकेर के पखांजुर में प्रिंटेड पर्चे फेंका है. नक्सलियों ने सिलगेर मामले में मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और विधायक बिक्रम मंडावी की फोटो सहित पर्चे फेंककर इस्तीफे की मांग की है. इसके अलावा पुलिस के आला अधिकारी के. विजय कुमार, डीजीपी डीएम अवस्थी, अशोक जुनेजा, आईजी पी सुंदरराज, के एल ध्रुव, एसपी कमलोचन कश्यप को पद से बर्खास्त कर सजा देने की भी बात कही है. उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी माकपा (माओवादी) ने यह पर्चा फेंका है.
इसे भी पढ़ें- चीन में एक और मुसीबत: पहली बार इंसान में मिला बर्ड फ्लू H10N3 स्ट्रेन, संक्रमण फैलने की आशंका
सिलगेर फायरिंग में 3 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि 17 मई को सिलगेर पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था. इस दौरान फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई थी. इस गोलीबारी में 15-20 ग्रामीण घायल हुए थे, जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक थी. पुलिस के पास 3 डेड बॉडी थे. अब इसे लेकर विवाद जारी है. इसी को लेकर जांच टीम बनाई गई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक