रायपुर.  ‘ विकास ‘  को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत सबाब पर है. 12 तारीख से राज्य सरकार दंतेवाड़ा से विकास यात्रा की शुरूआत करने जा रही है. तो 13 मई से कांग्रेस दंतेवाड़ा से ही विकास खोजो यात्रा शुरू कर रही है. इसकोे लेकर दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस की ओर से इसकी कमान खुद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने संभाल रखी है. बघेल ने आज एक ट्विट किया इसमें उन्होंने विकास खोजो यात्रा में मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को आमंत्रण दिया है कि वे भी आएं और इस यात्रा में शामिल हों. इस ट्विट में उन्होंने भाजपा नेताओं के लिए अभिन्न मित्र शब्द का इस्तेमाल किया है.

भाजपा ने कहा नकलची

इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि भूपेश बघेल भाजपा की नकल कर रहे हैं. उनके पास सियासी मुद्दों का अभाव तभी वे भाजपा की नकल कर रहे हैं. उन्होंने आग कहा कि हमने पहले उन्हें विकास यात्रा में आने का न्योता दिया था. अब कांग्रेस हमारी नकल कर रही है.

पहले भाजपा संगठन के नेता को लेकर उठा चुके हैं सवाल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को साफ करना चाहिए कि 12 मई से शुरु हो रही विकास यात्रा सरकार की विकास यात्रा है या फिर भारतीय जनता पार्टी की? उन्होंने कहा है कि यदि विकास यात्रा सरकार की कथित उपलब्धियों को बताने के लिए हो रही यात्रा है तो इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस यात्रा के मंच पर न तो धरमलाल कौशिक को दिखना चाहिए और न संगठन के किसी और नेता को. बघेल ने कहा है कि यदि यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित प्रचार यात्रा है तो मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस यात्रा में सरकारी अमले का इस्तेमाल न हो और यात्राओं का कोई खर्च सरकारी खजाने से न हो.