रायपुर। जोगी कांग्रेस से जुड़ चुके कांग्रेस के विधायक आरके राय और पूर्व मंत्री विधान मिश्रा ने संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव जरूर है लेकिन फैसला कोई और थोप रहा है. सत्तापक्ष के इशारे पर विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल करीब 4 साल से सदन की कार्यवाही का लगातार बहिष्कार का खेल चल रहा है.
उनके बयान पर जब लल्लूराम डॉट काम ने दोनों नेताओं से पूछा कि अगर टीएस सिंहदेव नहीं चला रहे हैं तो कौन चला रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम के इस सवाल पर दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल को पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल चला रहे हैं. विधान मिश्रा ने कहा कि लगता नहीं कि कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव है, उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए श्री सिंहदेव के सरल व सीधेपन का फायदा कांग्रेस संगठन का कोई नेता उठा रहा है , जो सत्तापक्ष के इशारे पर फैसले लेता है.
विधायक आर.के.राय का कहना है कि विधानसभा में सत्तापक्ष और कांग्रेस की नुराकुश्ती चल रही है सत्तापक्ष के लोग इशारा करते है और कांग्रेस के नेतागण सरकार के पक्ष में फैसला ले रहे हैं.
विधान मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा के बहिष्कार की परंपरा बना ली है. एक मुददे की आड़ में जनहित के अनेक मुददे दबा दिए जा रहे है. विधान मिश्रा ने सवाल किया है क्या विधानसभा का पूरा सत्र महज एक मुददा उठाने के लिए होता है ? जो मुददे उठाये जाते है उसको भी सांठ-गांठ कर बिना परिणाम के समाप्त कर दिया जाता है. गौरतलब है कि विधानमिश्रा ही वो नेता हैं जो भूपेश बघेल की ज़मीन मामले को सामने लेकर आए हैं. श्री मिश्रा एवं राय ने कहा कि विधानसभा का सत्र ठप करने के लिए पीछे बड़ी साजिश है.