रायपुर. कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की सुरक्षा में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि हाल ही में बलौदाबाजार, मुंगेली, महासमुंद जिलों में भूपेश बघेल के कार्यक्रम थे लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. कांग्रेस ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है. जिसमें उनके दौरे के दौरान उन्हें सुरक्षा देने की मांग की गई है.इस बात की जानकारी छ.ग. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने दी. त्रिवेदी ने कहा कि भूपेश बघेल को किसी जिले में सुरक्षा दी जा रही है तो किसी जिले में नहीं.

शैलेष का आरोप है कि भूपेश बघेल की सुरक्षा मापदंडों में राज्य सरकार जानबूझकर ढिलाई बरती जा रही है. उन्होंने 2013 के जीरम हत्याकांड का हवाला दिया. शैलेष ने कहा कि तब भी ऐसे ही हालात थे.  2013 में नंदकुमार पटेल को जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में सुरक्षा दी गई थी लेकिन जिस जगह घटना घटी थी, वहां सुरक्षा नहीं दी गई. कांग्रेस ने आशंका जताई है कि भूपेश बघेल को खतरा हो सकता है.

गौरतलब है कि भूपेश बघेल पिछले कुछ दिनों से लगातार कई जिलों के दौरे पर थे. कई जगह वे सामाजिक और कई जगह कांग्रेस के कार्यक्रम में शरीक हुए थे.