पटना, बिहार. बिहार की राजधानी पटना में बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 370 और पुलवामा हमले पर जमकर हमला बोला. भूपेश ने यहां सामाजिक सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि घटना के इतने महीने बाद भी केंद्र सरकार ये क्यों नहीं बता पा रही है कि जिस सड़क पर परिंदा पर भी नहीं मार सकता. वहां 250 किलो आरडीएक्स लेकर आतंकी कैसे पहुंच गये. उन्होंने कहा कि केंद्र को बताना होगा कि इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है.

भूपेश बघेल ने 370 लागू करने पर सवाल उठाते हुए बिहार की जनता से पूछा कि अगर कल बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए और केंद्र सरकार इसे लोकसभा में केंद्र शासित राज्य बनाने का प्रस्ताव पारित कर दे तो क्या बिहार इसे स्वीकार करेगा. अगर ये बिहार को स्वीकार नहीं है तो जम्मू कश्मीर और लद्दाख की विधानसभा और वहां के लोगों से पूछे बिना उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. ये बात हिंदुस्तान कैसे स्वीकार कर सकता है.

भूपेश बघेल ने झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि ये राज्य तभी बने जब राज्य की विधानसभा ने इस नए राज्यों को अपनी मंजूरी दे दी.

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि ये भावना प्रधान देश है. इसलिए वोट इस मुद्दे पर दे दिया. लेकिन क्या ज़िंदगी भऱ यही बात करते रहेंगे. भूपेश बघेल ने कहा कि ॉ370 बीजेपी का एजेंडा था. उन्होंने इसे लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई होती तो देश में न्याय योजना की बात होती.