रायपुर. नॉर्थ ईस्ट में जीत पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के राज्य में कम से कम 65 सीट जीतने के दावे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर हमला बोला है. हमले के लिए उन्होंने मैथिल और हिंदी के कवि गोरख पांडेय की कविता का सहारा लिया है.
भूपेश ने लिखा है कि ”राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, संत्री बोला रात है, बस यह सुबह-सुबह की बात है.” दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने नॉर्थ ईस्ट में मिली जीत के बाद कहा था कि कांग्रेस विलुप्त प्राणी हो चुकी है. बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 65 से एक सीट भी कम नहीं मिलेगी. इस बात पर भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है.
राजा बोला रात है
रानी बोली रात है
मंत्री बोला रात है
संत्री बोला रात है
बस यह सुबह सुबह की बात हैhttps://t.co/2ATPhfU2Ny— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 4, 2018