बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुपेश बघेल ने बिलासपुर में प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर जमीन घोटाला के लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की बी टीम है जो फिर से सक्रिय हो गई है.

गौरतलब है कि कांग्रेस से निलंबित विधायक आरके राय और विधान मिश्रा ने आरोप लगाया है कि 90 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन भूपेश बघेल के परिजनों ने पिता का नाम बदलकर अवैध तरीके से अपने कब्जे में रखा है. इसी आरोप पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे झूठी शिकायत बताया.

भूपेश ने कहा कि ये लोग पहले भी झूठी शिकायत कर चुके है. उसी तरह ये शिकायत भी मित्था है. उन्होंने जैजैपुर नगर पंचायत में जेसीसी की जीत को सहानुभूति की जीत बताया.

भूपेश बघेल ने कांग्रेस से निकाले गए विधायक अमित जोगी और कांग्रेस बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक को चुनौती दी है कि अगर उन्हें लगता है कि उनका जनाधार है तो दोनों इस्तीफा दिलाकर चुनाव मैदान में आजमाइस कर लें.