चंद्रकांत देवांगन, भिलाई– महागठबंधन के फैसले के तहत जेसीसी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के चुनाव नहीं लड़े जाने के ऐलान के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि- कहीं जोगी का समझौता रामदयाल उइके की तरह बीजेपी से तो नहीं हो गया?

भूपेश बघेल ने जोगी परिवार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बहू, बेटा और पत्नी के अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ने की स्थिति में जोगी कांग्रेस औचित्यहीन हो गई है. बढ़ती चुनावी सरगर्मियों के बीच भूपेश बघेल के इस बयान के बाद जोगी कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने ऐलान करते हुए कहा था कि वह राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. महागठबंधन नहीं चाहता कि अजीत जोगी चुनाव मैदान में बतौर प्रत्याशी कूदे. महागठबंधन की राय है कि उन्हें प्रदेश की सभी 90 सीटों पर स्टार प्रचारक के रूप में आक्रामक प्रचार करना चाहिए.

हालांकि इधर जोगी कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि भले ही महागठबंधन जोगी को चुनाव लड़ाए जाने के पक्ष में नहीं है, बावजूद इसके जोगी ने मरवाही से अपनी दावेदारी बरकरार रखी है. संभव है कि जोगी मरवाही से चुनावी मैदान में नजर आए.