पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी भूपेश सिंह बघेल केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल को खुद के लिए राजनीति करने वाला व्यक्ति कहा है। बघेल शुक्रवार को पंजाब पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।
बघेल पंजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अमृतसर पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी की थी।
भूपेश बघेल ने कहा कि केजरीवाल देश पंजाब या दिल्ली की जनता के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए राजनीति करते हैं। दिल्ली चुनाव में हार को अभी 1 महीना भी नहीं बीता कि अब राज्यसभा जाने का सोच रहे हैं। केजरीवाल देश पंजाब या दिल्ली की जनता के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए राजनीति करते हैं। भूपेश बघेल ने पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जबरदस्त उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पंजाब में पार्टी के कार्य की प्रशंसा की।बघेल ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान को बदलने की बात अफवाह है। उनके साथ खड़े प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को हाईकमान का पूरा समर्थन है।

जिम्मेदारी के बाद पहले बार पहुंचे अमृतसर
आपको बता दें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वह पहली बार अमृतसर आए हैं। बघेल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वह श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में जाकर माथा टेका।
- युवाओं को आपदा प्रबंधन में सशक्त बनाने प्रशिक्षण की शुरुआत, 4,310 स्वयंसेवकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
- Harda Crime: उधार दिए पैसे मांग रहा था शख्स, आरोपी ने जंगल ले जाकर की हत्या, फिर जला दी लाश
- EXCLUSIVE: कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 70 लाख की कार में दूसरे के लाइसेंसी हथियार लेकर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने हथियार सहित कार की जब्त
- ‘सत्ताभोगी बाबा जी को क्या लेना-देना, वे तो जहर घोलने में व्यस्त हैं…’ सीएम आवास के पास हुई घटना को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- न्याय मांगना अपराध बन गया है
- Bihar Elections 2025: 15 अक्टूबर को तेजस्वी का नामांकन, बिहार में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, ओवैसी के संपर्क में 3 दलों के नेता