पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी भूपेश सिंह बघेल केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल को खुद के लिए राजनीति करने वाला व्यक्ति कहा है। बघेल शुक्रवार को पंजाब पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।
बघेल पंजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अमृतसर पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी की थी।
भूपेश बघेल ने कहा कि केजरीवाल देश पंजाब या दिल्ली की जनता के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए राजनीति करते हैं। दिल्ली चुनाव में हार को अभी 1 महीना भी नहीं बीता कि अब राज्यसभा जाने का सोच रहे हैं। केजरीवाल देश पंजाब या दिल्ली की जनता के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए राजनीति करते हैं। भूपेश बघेल ने पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जबरदस्त उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पंजाब में पार्टी के कार्य की प्रशंसा की।बघेल ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान को बदलने की बात अफवाह है। उनके साथ खड़े प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को हाईकमान का पूरा समर्थन है।

जिम्मेदारी के बाद पहले बार पहुंचे अमृतसर
आपको बता दें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वह पहली बार अमृतसर आए हैं। बघेल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वह श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में जाकर माथा टेका।
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी परिषद विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की घोषणा वैधानिक नहीं
- मंदिर के बाबा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: सोते समय मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को दिया अंजाम; ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा तो कबूला जुर्म
- विकासकार्यों के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत की धनराशि, आन्तरिक सड़कों के निर्माण सहित इन कामों के लिए शासनादेश जारी
- मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में उदित राज और राहुल गांधी फंसे, बदायूं कोर्ट ने जारी किया नोटिस
- जिला सहकारी बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

