पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी भूपेश सिंह बघेल केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल को खुद के लिए राजनीति करने वाला व्यक्ति कहा है। बघेल शुक्रवार को पंजाब पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।
बघेल पंजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अमृतसर पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी की थी।
भूपेश बघेल ने कहा कि केजरीवाल देश पंजाब या दिल्ली की जनता के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए राजनीति करते हैं। दिल्ली चुनाव में हार को अभी 1 महीना भी नहीं बीता कि अब राज्यसभा जाने का सोच रहे हैं। केजरीवाल देश पंजाब या दिल्ली की जनता के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए राजनीति करते हैं। भूपेश बघेल ने पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जबरदस्त उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पंजाब में पार्टी के कार्य की प्रशंसा की।बघेल ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान को बदलने की बात अफवाह है। उनके साथ खड़े प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को हाईकमान का पूरा समर्थन है।

जिम्मेदारी के बाद पहले बार पहुंचे अमृतसर
आपको बता दें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वह पहली बार अमृतसर आए हैं। बघेल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वह श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में जाकर माथा टेका।
- CG News : SIR के दौरान लापरवाही पर एक्शन, 9 पटवारियों को शो-कॉज नोटिस जारी
- दिल्ली ब्लास्ट केस: अल-फलाह यूनिवर्सिटी संचालक का भाई हमूद सिद्दीकी गिरफ्तार, 25 साल पहले चिटफंड के नाम पर की थी धोखाधड़ी
- बड़ा हादसाः कुंवारी नदी में बहे 3 युवक, 1 को बचाया, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी
- RJD Review Meeting: पटना में राजद की समीक्षा बैठक शुरू, लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद
- करंट लगाकर बाघ को दी दर्दनाक मौत: शव को टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में दफनया, दो शिकारी गिरफ्तार
