रायपुर। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल अपनी मां और पत्नी के साथ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के ऑफिस गिरफ्तारी देने पहुचे है.  गौरतलब है कि ईओडब्लू ने हाल में ही उनके खिलाफ जनता कांग्रेस पार्टी के नेता विधान मिश्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

उन्होंने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि भूपेश ने गलत तरीके से गरीबों के हिस्से की ज़मीन अपने नाम की. वहीं बघेल ने आरोपों से इंकार करते हुए इसकी जांच करवाने की बात कही थी लेकिन आज अचानक भूपेश बघेल ईओडब्ल्यू मुख्यालय रायपुर पहुंच गए. और एसपी ऑफिस में अपनी पत्नी और माता के साथ गिरफ्तारी देने की बात कर रहे हैं.

बिंदेश्वरी बघेल की तबियत बिगड़ी

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने इस मसले पर जानकारी दी है कि EOW के ऑफिस में गिरफ़तारी देने पहुँची बिंदेश्वरी बघेल की तबियत बिगड़ गई है और वहां EOW का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक आफिस नही पहुचा है.

 

यह भी पढ़ें

भूपेश के खिलाफ मामला दर्ज 

क्या कहा था भूपेश ने ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज होने पर