रायपुर. आज कल राजनेताओं की सक्रियता सोशल मीडिया में इतनी बढ़ गई है कि वे किसी भी मुद्दे पर अपना बयान देने के लिए सबसे पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी बिल्कुल पीछे नहीं है. दरअसल पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने एक ट्विट किया है. जिसमें उन्होंने एक बार फिर सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने की कोशिश की है.

इतना ही नहीं उन्होंने हैशटैग खोजो विकास का प्रयोग करते हुए सरकार पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि तथाकथित विकास पुरुष, श्री श्री 108 श्री लबराधिराज एवं मेरे अभिन्न मित्र को बिलासपुर अम्बिकापुर मार्ग से ‘विकास’ की यह तस्वीर सप्रेम भेंट. वे चाहें तो जी भर कर इन गड्ढों में विकास खोज सकते हैं और भक्तों के लिए ‘गड्ढे में सड़क खोजो’ प्रतियोगिता का भी आयोजन कर सकते हैं.

भूपेश ने इस ट्विट में एक वीडियो का भी इस्तेमाल किया है. जिसमें  यह दिखाई दे रहा है कि सड़कों का कितना बुरा हाल है. बता दें कि इन दिनों पूरे राज्य में जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण सड़क मार्गों का भी बुरा हाला है. जिस पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को घेरा है. ज्ञात हो कि भूपेश बघेल लगातार सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर लगातार घेरते रहे हैं.

इससे पहले उनके विकास की चिड़िया खोजने वाले ट्विट ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया था. और इसी मामले पर जमकर सियासी बयानबाजी हुई थी. हालांकि भूपेश का ये  ट्विट प्रदेश की राजनीति में क्या प्रभाव छोड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.