Bhutte Ka Halwa Recipe : मक्के का हलवा एक स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई है, जिसे मक्के के ताजे दानों, घी, दूध, और चीनी के साथ तैयार किया जाता है. अभी बारिश के मौसम में बहुत अच्छे भुट्टे मिल रहे हैं तो आपको ये हलवा जरूर try करना चहिए. इस हलवे की खासियत इसकी मलाईदार बनावट और समृद्ध स्वाद है, जिसे काजू, बादाम, और किशमिश जैसी सूखी मेवों से सजाया जाता है. हलवे में इलायची और केसर के धागे डालकर इसका स्वाद और भी बढ़ाया जाता है. यह न केवल खाने में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें मक्के के गुणकारी तत्व होते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
सामग्री (Bhutte Ka Halwa Recipe)
- मक्के के दाने (भुट्टा) – 1 कप (कद्दूकस किए हुए)
- घी – 4 बड़े चम्मच
- दूध – 1 कप
- चीनी – 1/2 कप (स्वादानुसार)
- काजू, बादाम और किशमिश – 1/4 कप (कटा हुआ)
- इलायची पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- केसर – 4-5 धागे (थोड़े से दूध में भिगोए हुए)
विधि
1/ मक्के का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले मक्के के दानों को कद्दूकस कर लें. अगर आपको ताजे मक्के नहीं मिल रहे हैं, तो आप फ्रोजन मक्के का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
2- अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें.जब घी पिघल जाए, तो उसमें कद्दूकस किया हुआ मक्का डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. इसे 10-15 मिनट तक भूनें ताकि मक्के का कच्चापन दूर हो जाए और वह हल्का सुनहरा रंग ले ले.
3-अब इसमें दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं.मक्के को दूध में पकने दें जब तक कि दूध पूरी तरह से सोख लिया जाए.
4-अब इसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं.चीनी घुलने के बाद इसमें कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश डालें.मिश्रण को धीमी आंच पर पकने दें जब तक कि घी किनारों से अलग न हो जाए.
5-अब इसमें इलायची पाउडर और केसर के धागे (जो थोड़े से दूध में भिगोए हुए हों) डालें. अच्छी तरह मिलाएं और 2-3 मिनट तक पकाएं.
6-जब हलवा अच्छी तरह से पक जाए और घी छोड़ने लगे, तो इसे गैस से उतार लें. मक्के का स्वादिष्ट हलवा तैयार है.इसे गर्मागर्म परोसें और इसका आनंद लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक