स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टी-20 मैच में जो कि जोहांसबर्ग में खेला गया, टीम इंडिया ने 28 रन से जीत दर्ज की। मैच में बल्लेबाजी में शिखर धवन ने दमदार खेल का नजारा पेश किया और तूफानी अंदाज में 72 रन ठोक दिए, तो गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। जहां 5 बल्लेबाजों को पवेलिया का रास्ता दिखाना आसान नहीं होता है। वो भी तब जब आप पूरे मैच में 4 ओवर ही कर सकते हैं।

जोहांसबर्ग में खेले गए इस टी-20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, और मैन ऑफ द मैच भी बने। अपने इस 5 विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिसे भुवी से पहले दुनिया के 5 खिलाड़ी ही कर सके थे। लेकिन अब ऐसा करने वाले भुवनेश्वर भारत के पहले और दुनिया के छठवें क्रिकेटर बन गए हैं।

भुवनेश्वर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 मैच में 5 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपने इस कारनामे के साथ ही भुवनेश्वर ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में 4 बार, वनडे क्रिकेट में 1 बार और टी-20 क्रिकेट में 1 बार 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

ये गेंदबाज भी कर चुके हैं कमाल
भुवनेश्वर कुमार से पहले दुनिया के 5 और ऐसे गेंदबाज हैं जो ये कारनामा कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का करिश्मा किया है। ताहिर के अलावा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ये कारनामा कर चुके हैं।

शानदार फॉर्म में हैं भुवनेश्वर कुमार
मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए भुवी अबूझ पहेली बने हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में शानदार फॉर्म में हैं, गेंदबाजी में तो कमाल कर ही रहे हैं बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है।
भुवनेश्वर का क्रिकेट करियर
टेस्ट मैच- 21 मैच में 63 विकेट
वनडे मैच- 86 मैच में 90 विकेट
टी-20 मैच- 24 मैच में 26 विकेट