सुप्रिया पाण्डेय, ओडिशा. आमतौर पर रेलवे स्टेशनों में काफी भीड़भाड़ देखने को मिलती है और कई बार त्योहार के मौके पर भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सिर्फ दो यात्री ही ट्रेन में सवार होते हैं.

ये स्टेशन ओडिशा के बिछूपति में स्थित है. पीएम मोदी ने पिछले वर्ष इसका उद्घाटन किया था और एक वर्ष बाद भी यहां सिर्फ दो यात्री ही सफर करते हैं, इसलिए इसकी कमाई प्रतिदिन केवल 20 रुपए ही है.

आरटीआई कार्यकर्ता ने इस रेलवे स्टेशन का पूरा ब्यौरा मांगा. तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसमें खर्च और आय के बारें में भी जानकारी मांगी गई. इस स्टेशन का खर्च करीब 3.5 लाख रुपये है और स्टेशन मास्टर को मिलाकर यहां कुल चार कर्मचारी कार्यरत है.

आपको बता दें कि बिछूपाली से बलांगीर के बीच तीन कोच वाली दो पैसेंजर ट्रेने चलती है. एक सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर और दूसरी ट्रेन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में प्रस्थान करती है लेकिन यहां ज्यादा यात्रियों की उम्मीद भी नहीं की जा सकती, क्योंकि बिछूपाली में केवल 20 लोग ही रहते हैं और यहां ना तो स्कूल की सुविधा है ना ही बिजली की व्यवस्था है. इस क्षेत्र में स्थापित रेलवे स्टेशन ही एकमात्र सरकारी इमारत है.