नोएडा. सेक्टर 21 में एक दीवार गिर जाने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. नोएडा में हुए हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.

वहीं डीएम ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं. नोएडा के डीएम सुहास एल. वाई. ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया, ‘सेक्टर 21 जलवायु विहार के पास ड्रेनेज रिपेयर के काम के लिए नोएडा अथॉरिटी ने कॉन्ट्रैक्ट दिया था. हमें यहां के लोगों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर दीवार की ईंट को हटा रहे थे. पूरी दीवार ढह गई, जिसकी जांच की जाएगी. घायलों को जिला हॉस्पिटल और कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 4 लोगों की मौत हो गई.’

इसे भी पढ़ें – हादसा : भर-भराकर गिरी कच्ची दीवार, बुआ और भतीजे की मलबे में दबने से हुई मौत

जेसीबी मशीन की सहायता से रेके ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. नोएडा के सेक्टर 21 में जलवायु विहार की यह घटना है. दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक यह बॉउंड्री वाल 100 मीटर लंबी थी. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.