Big Accident. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय में घर में बना 15 साल पुराना सैफ्टिक टैंक साफ करते हुए तीन मजदूर सहित चार लोगों की मौत हो गई. भारत जायसवाल के घर में यह कार्य चल रहा था. सफाई के दौरान एक मजदूर अंदर बेहोश हुआ तो दूसरा और इसके बाद तीसरा मजदूर अंदर बेहोश हो गया. यह देख भारत का बेटा अंकुर भी नीचे उतर गया. एक साथ चार लोग नीचे बेहोश हो गए. गंभीर हालत मे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चारो को मृत घोषित किया गया.

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू महल इलाके में भारत जायसवाल के मकान में बुधवार देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था. इस दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल इलाके के तीन मजदूर बुलाए गए थे. लगभग 15 साल पुराने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए एक मजदूर टैंक के अंदर उतरा. इस दौरान वह मजदुर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया. उसको निकालने के लिए दूसरा मजदूर उतरा तो वह भी बेहोश हो गया.

इसे भी पढ़ें – रात में प्रेमिका ने बुलाया मिलने, समय से पहले पहुंचा प्रेमी, कमरे में मौजूद थे दो युवक, जानिए फिर क्या हुआ…

दोनों को निकालने के लिए तीसरा मजदूर उतरा. वह भी सेप्टिक टैंक में जाकर बेहोश हो गया. तीनों मजदूरों को बेहोश होता देख मकान मालिक भारत जायसवाल का लड़का अंकुर तीनों मजदूरों को बचाने के लिए सेप्टिक टैंक में उतरा और वह भी बेहोश हो गया. गंभीर हालत में चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक