राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अनियंत्रित होकर स्कूल बस अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि, बस में 30 बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पहुंची। मौजूद लोग और पुलिस ने मिल कर बस से बच्चों को बाहर निकाला।

CM हेल्पलाइन का बुरा हाल: 3 लाख से अधिक शिकायतें पेंडिंग, केंद्र की योजनाओं में हुई शिकायतों की भी नहीं हो रही सुनवाई

जानकारी के अनुसार, आज सुबह जिले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। शहर में संचालित एवरेस्ट स्कूल की बस शंकरगढ़ के समीप नाले में अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। बस में 30 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई।

गुस्सा नहीं पगली प्यार चाहिए…, इश्कबाज कांस्टेबल ने बीच रास्ते रोक महिला से की छेड़छाड़, शिकायत करने पहुंची तो…

घटना की सूचना पर मौके पर औद्योगिक थाने की डायल हंड्रेड पहुंची। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। वहीं बस चालक जाकिर खान भी ठीक है। फिलहाल बस को नाले से निकालकर स्कूल परिसर में खड़ा किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m