नोएडा : नोएडा फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो से ठीक पहले लाइटिंग ट्रस (लोहे के जालनुमा खंभे) गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई. एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है. मॉडल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नोएडा में सेक्टर -20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 16- ए (फिल्म सिटी) में रविवार को ‘ऑल इंडिया रनवे ’ नामक एक फैशन शो चल रहा था. इसी दौरान ‘लाइटिंग की ट्रस’ (लोहे की जाली नुमा खंभा) गिर जाने से एक मॉडल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब डेढ बजे सेक्टर 16-ए स्थित फिल्म सिटी के लक्ष्मी स्टूडियो में फैशन शो के दौरान लाइटिंग के लिए लगाई गया लोहे का खंभा गिर गया, जिससे वंशिका चोपड़ा (24) और बॉर्बी राज आगरा घायल हो गए.

उन दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने वंशिका चोपड़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बॉबी राज का उपचार चल रहा है. बॉबी राज की हालत नाजुक बनी हुई है. स्टूडियो प्रबंधन की ओर से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वंशिका के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. घटना के बाद फैशन शो के आयोजक, स्टूडियो मैनेजर, लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले ठेकेदार आदि से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. देर रात तक मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी.